बंद हो सकता है वोडाफोन आइडिया, कंपनियों पर सबसे बड़ा संकट

न्यूज डेस्क: आपको बता दें की सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दूरसंचार विभाग ने भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को बड़ा झटका देते हुए शुक्रवार की आधी रात तक समायोजित सकल राजस्व (AGR) बकाये का भुगतान करने का आदेश दिया है। जिसके बाद वोडाफोन पर आर्थिक संकट का खतरा उत्पन हो गया हैं। 
हालांकि सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद अभी तक किसी भी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है। इससे पहले कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को 17 मार्च तक बकाया जमा करने का आदेश भी दिया था।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही वोडाफोन समूह के सीईओ निक रीड ने कहा था कि वोडाफोन की भारतीय इकाई वोडाफोन आइडिया फिलहाल आईसीयू में है। अगर सरकार से समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के भुगतान में राहत नहीं मिलती है तो फिर इसका असर आगे देखने को मिल सकता है। सेवाओं को बंद भी किया जा सकता है। अब सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद देखना होगा की ये टेलीकॉम कंपनियों क्या फैसला लेती हैं। 

0 comments:

Post a Comment