हेल्थ डेस्क: बवासीर की समस्या इंसान के लिए बहुत कष्दायक हैं। ये पेट में अधिक कब्ज बनने के कारण उत्पन होता हैं। जिससे शौच नहीं में संक्रमण और मस्से जन्म ले लेते हैं। जिसके कारण लोगों को शौच के दौरान बहुत तेज दर्द और जलन का सामना करना पड़ता हैं। इससे इंसान की शारीरिक और मानसिक स्थिति दोनों ख़राब हो जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे देशी चीज के बारे में जो बवासीर(पाइल्स) की समस्या को जड़ से ठीक कर देगा। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
सेंधा नमक और ग्लिसरीन।
आयुर्वेदिक वैज्ञानिकों की मानें तो प्राचीन काल में लोग बवासीर की समस्या को ठीक करने के लिए लोग सेंधा नमक और ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते थे। इससे बवासीर के मस्से, जलन और संक्रमण की समस्या जड़ से खत्म हो जाती हैं। क्यों की इसमें एंटीबायोटिक गुण होते हैं जो घाव को भरने का काम करते हैं। इसलिए आप भी इसका इस्तेमाल करके बवासीर की समस्या को जड़ से ठीक कर सकते हैं।
इस्तेमाल करने की विधि।
आप सबसे पहले 2 चम्मच सेंधा नमक में 2 चम्मच ग्लिसरीन मिलाइए। इस मिश्रण को साफ मेडिकेटेड पट्टी में लगाएं और मस्से वाली जगह पर रख लें। 15 से 20 मिनट तक इस मिश्रण को उस जगह पर लगा रहने दें और फिर पट्टी निकाल दें। अगर दर्द ज्यादा है, तो हर 4-5 घंटे में इस मिश्रण को लगा सकते हैं। इससे धीरे-धीरे आपका बवासीर बिल्कुल खत्म हो जाएगा। साथ ही साथ मस्से झड़ जाएंगे। इससे जलन और चुभन की समस्या भी ठीक हो जाएगी। आपको बता दें की कई आयुर्वेदिक चिकित्सक भी इस उपचार पर अपनी मुहर लगा चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment