बिहार शिक्षक हड़ताल : शिक्षकों की बर्खास्तगी का नोटिस जारी

न्यूज डेस्क: बिहार में मैट्रिक का एग्जाम चल रहा हैं और वहां के शिक्षक अपनी मांग को लेकर अड़े हैं। आपको बता दें की शिक्षकों की हड़ताल के पांचवें दिन पटना जिले के 14 शिक्षकों पर गाज गिरी है। बाढ़ प्रखंड के 14 शिक्षकों को बर्खास्तगी का नोटिस देने और उन पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। पटना डीईओ ज्योति कुमार ने बाढ़ बीईओ से कार्रवाई करने को कहा है। इन शिक्षकों पर भी मैट्रिक परीक्षा में लापरवाही बरतने और बाधा पहुंचाने का आरोप है। इससे राज्य के सभी शिक्षको के मन में चिंता उत्पन होने लगी हैं। 
इससे पहले 17 फरवरी को दो शिक्षकों को बर्खास्त, चार शिक्षकों को बर्खास्तगी के नोटिस के बाद प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। शिक्षकों को बर्खास्तगी का नोटिस देने के विरोध में शुक्रवार को महाशिवरात्रि होने के बावजूद तमाम शिक्षक डीईओ कार्यालय में धरने पर बैठे रहे।

धरने पर बैठे शिक्षकों ने एकजुट होकर कहा कि हमारी हड़ताल शांतिपूर्ण है। मैट्रिक परीक्षा में कोई बाधा नहीं डाल रहे हैं। इसके बावजूद झूठा आरोप लगाकर शिक्षकों को बर्खास्त किया जा रहा है। शिक्षक धनंजय कुमार ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में हम कोई बाधा नहीं डाल रहे हैं। 

आपको बता दें की समान काम समान वेतन, सेवा शर्त समेत सात सूत्री मांग को लेकर 24 फरवरी को सभी शिक्षक पटना में एकजुट होंगे। इसकी जानकारी बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के राज्य संयोजक ब्रजनंदन शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि 24 को समिति की समीक्षा बैठक की जायेगी। 

0 comments:

Post a Comment