कोरोना वायरस से फैलती है ये खतरनाक बीमारी, जानें इसके लक्षण

न्यूज डेस्क: चीन से फैला कोरोना वायरस धीरे धीरे पूरी दुनिया के लिए खतरनाक बनता जा रहा हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में कोरोना वायरस (Corona virus) को आतंकवाद से बड़ा खतरा बताया है। साथ ही दुनिया के सभी देशों से मिलकर लडऩे की बात कही है। 
आपको बता दें की डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी के नाम का घोषणा किया है।  संस्था ने इस बीमारी का नाम कोविड-19 (COVID-19) दिया है। डब्लूएचओ ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि यह वायरस कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था वाले देशों में फैल सकता हैं और उन्हें भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा सकता हैं। 

कोरोना वायरस क्या है?
मेडिकल साइंस के एक अध्ययन के अनुसार कोलोना वायरस सार्स (SARS) वायरस परिवार का एक नया सदस्य है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अनुसार, यह वाइरस सी-फूड से जुड़ा है।  कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो सामान्य सर्दी से शुरू होने वाली बीमारी पैदा करता हैं। और ये बीमारी बहुत जल्द एक इंसान से दूसरे इंसान को ग्रसित कर देता हैं। 

कोरोना वायरस के लक्षण। 
कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द, जुकाम, खांसी और बुखार होता है। आपको बता दें की यह बुखार फिर निमोनिया का रूप ले लेता है, जो कि किडनी से जुड़ी बहुत सारी परेशानियों को बढ़ा देता है। जिससे इंसान की मौत हो जाती हैं। इसलिए आप सावधान रहें और शरीर में इस तरह की कोई भी समस्या दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। 

0 comments:

Post a Comment