न्यूज डेस्क: अगर आप CISF में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की सीआईएसएफ में अनुबंध के आधार पर 1.2 लाख भर्तियां होंगी। ये भर्तियां होने के बाद इस बल की संख्या 1.80 लाख से बढ़ कर तीन लाख हो जाएगी।
नई पुनर्गठन नीति (रिस्ट्रक्चर पॉलिसी) के तहत सीआईएसएफ में 3:2 का फार्मूला निर्धारित किया गया। इसका मतलब था कि बल में तीन पदों पर स्थाई सेवा वाले जवान होंगे और दो पदों पर अनुबंध वाले कर्मी तैनात किए जाएंगे। अनुबंध के आधार पर जो भी नियुक्ति होगी, उसका कार्यकाल पांच साल रहेगा।
खास बात यह रही कि सीआईएसएफ में अनुबंध के आधार पर जो भी कर्मी नियुक्त किए जाएंगे, उनमें सेना और अर्धसैनिक बलों के रिटायर्ड कर्मियों को प्राथमिकता मिलेगी। इस बारे में सीआईएसएफ के स्पेशल डीजी, एडीजी, सेक्टर आईजी और दूसरी यूनिटों के तमाम अधिकारियों अवगत करा दिया गया था।
इन जगहों पर भी तैनात है सीआईएसएफ।
न्यूक्लियर संस्थान
स्पेस से जुड़े संस्थान
पावर प्लांट (गैस, थर्मल और हाइड्रो)
संवेदनशील सरकारी भवन
रक्षा उत्पाद यूनिट
फर्टिलाइजर एंड केमिकल
बंदरगाह
ऑयल रिफायनरी
दिल्ली मेट्रो
हेरिटेज बिल्डिंग
प्राइवेट सेक्टर ज्वाइंट वेंचर
नोट प्रिंटिंग मशीन
वीआईपी सिक्योरिटी
कोल एंड आयरन माइनिंग
0 comments:
Post a Comment