न्यूज डेस्क: बिहार में विधानसभा का चुनाव नजदीक आ गया हैं। बहुत जल्द तारीखों की घोषणा हो सकता हैं।इसलिए इस चुनाव से पहले पीएम मोदी बिहार पर मेहरबान नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आज बिहारियों को 10 बड़ी सौगात दे सकते हैं।
बिहार पर मेहरबान पीएम मोदी, बिहारियों को आज देंगे 10 बड़ी सौगात
1 .खबर के मुताबिक पीएम मोदी आज बिहार को 294.53 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे।
2 .प्रधानमंत्री मोदी आज मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत 107 करोड़ की लागत की परियोजना के शुभारंभ की घोषणा करेंगे।
3 .पीएम मोदी पटना के मसौढ़ी का 2 करोड़ का फिश ऑन व्हील्स का उद्घाटन करेंगे।
4 .मोदी आज मधेपुरा का एक करोड़ का मत्स्य चारा मिल, 2.87 करोड़ का कृषि विश्वविद्यालय, पूसा का समेकित मात्स्यिकी उत्पादन प्रौद्योगिकी केन्द्र का उद्घाटन करेंगे।
5 .पीएम मोदी 5 करोड़ की लागत से सीतामढ़ी के डुमरा में बखरी मछली बीज फार्म का उद्घाटन करेंगे।
6 .आपको बता दें की वो आज 10 करोड़ का किशनगंज के मत्स्य पालन कॉलेज और पटना स्थित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में जलीय रेफरल प्रयोगशला का उद्घाटन करेंगे।
7 .पीएम मोदी कृषि विवि समस्तीपुर का 11 करोड़ से बना स्कूल ऑफ एग्रीबिजिनेस एंड रूरल मैनेजमेंट के भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही साथ वो 27 करोड़ का ब्वायज हॉस्टल, 25 करोड़ का स्टेडियम और 11 करोड़ का इंटरनेशनल गेस्ट हाउस का शिलान्यास करेंगे।
8 .8.06 करोड़ का पटना में इम्ब्रयो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी व आईवीएफ लैब का शुभारंभ करेंगे।
9 .पीएम मोदी 84.27 करोड़ का पूर्णिया सीमेन स्टेशन का शुभारंभ करेंगे।
10 .मोदी 2.13 करोड़ का बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, नालन्दा व गया में तैयार सेक्स सार्टेड सीमेन परियोजना का शुभारंभ करेंगे।
0 comments:
Post a Comment