Bihar STET एग्जाम शुरू, 8वीं 9वीं के सिलेबस से आए सवाल

न्यूज डेस्क: बिहार में ऑनलाइन के द्वारा STET एग्जाम शुरू हो गया हैं। यह एग्जाम 9 सितंबर से शुरू हुआ हैं जो 27 सितंबर तक चलेगा। मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्नों का पैटर्न इस बार बेहतर था। सभी छात्रों के चेहरों पर मुस्कान भी दिखाई दे रही थी।

छात्रों का कहना था की इस बार STET एग्जाम में 8वीं 9वीं के सिलेबस से ज्यादा सवाल आये थे। आपको बता दें की पहले दिन राज्य के सभी सेंटरों पर एग्जाम शांति तरीकों से सम्पन हो गया। सीसीटीवी कैमरा से सभी छात्रों की वीडियो रिकॉडिग भी की गयी। 

खबर के मुताबिक पहले दिन तीन पाली में परीक्षा हुई। आपको बता दें की STET की ये परीक्षा बिहार के भागलपुर, पूर्णिया, हाजीपुर, औरंगाबाद, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, छपरा और गया जिला के अलग-अलग सेंटरों पर लिया गया हैं।

पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने बताया की 30 फीसदी के लगभग छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गये। सेंटर पर देर से पहुंचने वाले छात्रों को बाहर ही रोक दिया गया। इसलिए अगर आप भी STET का एग्जाम देने जा रहे हैं तो आप समय से पहले सेंटर पर पहुंच जाये।

0 comments:

Post a Comment