न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना महामारी के कारण बंद पड़े स्कूल सितंबर महीने में खुल सकते हैं। इसको लेकर स्कूल प्रबंधक तैयारी में जुट गया हैं। केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन के द्वारा ही राज्य में सभी स्कूल खोले जायेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक 21 सितंबर से सीनियर विद्यार्थी स्कूल जा सकेंगे। लेकिन इन्हे कोरोना गाइडलाईन का पालन करना होगा। साथ ही साथ स्कूल आने से पहले इन्हे अभिभावकों से राय लेनी होगी। तभी वो स्कूल आ सकेंगे।
सितंबर महीने में खुल जाएंगे स्कूल, विद्यार्थियों के लिए ये होगा अनिवार्य।
1 .विद्यार्थियों को मास्क और ग्लव्स पहनकर ही स्कूल आना होगा। साथ ही साथ उन्हें अपने साथ सेनेटाइजर और पानी की बोतल भी साथ लाना होगा।
2 .स्कूल में समय-समय पर बच्चों को भी हैंड वाश और सेनेटाइज करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।
3 .मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल खुलने से पहले पूरे स्कूल का सेनेटाइजेशन करना अनिवार्य होगा।
4 .स्कूल में आने वाले सभी छात्रों और टीचर की मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रिनिंग होगी।
5 .स्कूल में प्रत्येक बच्चे को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
6 .क्लास के दौरान समय-समय पर गेट और टचिंग प्वाइंट्स का सेनेटाइजेशन किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment