बिहार चुनाव 2020: आज 16 जिलों में सोशल डिस्टेंसिंग से होगा मतदान

न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के दौर में आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिहार के 16 जिलों में पहले चरण का मतदान होगा। चुनाव आयोग इसकी पूरी तैयारी कर लिया हैं। मतदान के दौरान लोगों को कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन करना होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रति बूथ अधिकतम एक हजार मतदाता मतदान में शामिल होंगे। सभी बूथों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान कराया जायेगा। लोगों को मास्क, गमछा या तौलिया से मुंह ढंक कर मतदान के लिए जाना होगा।

चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के मुताबिक सभी मतदाताओं को हाथ सेनेटाइज कराये जाएंगे और इसके बाद दायें हाथ का ग्लब्स देकर मतदान का अवसर प्रदान किया जाएगा। ताकि कोरोना का फैलाव ना हो सके और लोग अपने मत का प्रयोग भी ठीक तरीकों से हो सके।

आपको बता दें की कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर रखी है बूथों पर थर्मल थर्मामीटर से मतदाताओं के शरीर के तापमान की जांच होगी। आप बिना डरे अपने मत का प्रयोग करें।

0 comments:

Post a Comment