1 .भारत में पहली बार नोटबंदी कब हुई थी?
उत्तर : पहली बार अंग्रेज सरकार ने 1946 में नोटबंदी की थी। इसके बाद 1978 में भी नोटबंदी की गई थी।
2 . वैश्विक मोबाइल इंटरनेट स्पीड रैंकिंग में किस देश ने प्रथम स्थान हासिल किया है?
उत्तर : दक्षिण कोरिया
3 .सूचना का अधिकार अधिनियम पारित किस वर्ष हुआ था?
उत्तर : 2005 में
4 .वर्ष 2016 का कबड्डी विश्व कप किस देश ने जीता है ?
उत्तर : भारत
5 .कौन सा देश पहले स्याम के नाम से जाना जाता था ?
उत्तर : थाईलैंड
6 . भारत में पहला महिला डाकघर कहाँ पर खोला गया है ?
उत्तर : नई दिल्ली में
7 .सर्वप्रथम GST लागू करने का सुझाव किस समिति ने दिया था ?
उत्तर : विजय केलकर समिति
8 .जम्मू और कश्मीर का रेलपथ कौन से रेलवे जॉन मे आता है ?
उत्तर : उत्तरी रेलवे
9 .हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर : 14 सितंबर
10 . 22, 18, 32, 23, ....?
उत्तर : इसका उत्तर क्या होगा?
0 comments:
Post a Comment