नौकरी व्यापार पर है संकट, तो बुधवार को करें इन मंत्रों का जाप

धर्म डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हे नौकरी व्यापार में संकट का सामना करना पड़ रहा हैं। जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। इसी विषय में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे मंत्र के जाप के बारे में जिसके जाप से आपकी ये परेशानियां दूर होगी तथा नौकरी व्यापार में आपको तरक्की मिलेगी।

नौकरी व्यापार पर संकट, बुधवार को करें इन मंत्रों का जाप।

1 .ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरु गणेश

ग्लौम गणपति, ऋदि्ध पति। मेरे दूर करो क्लेश।।

2 .ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन सुबह के समय स्नान करने के बाद आप इस मंत्र का उच्चारण करें। इससे आपके जीवन पर भगवान गणेश की कृपा होगी तथा उनकी कृपा से इंसान को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होगी। साथ ही साथ नौकरी व्यापार के संकट भी समाप्त होंगे। इससे जीवन की आर्थिक परेशानी भी दूर होंगी और जीवन में खुशियां आएगी।

0 comments:

Post a Comment