न्यूज डेस्क: यूपी में रखने वाले सभी पेंशनधारकों को यूपी सरकार ने बड़ी राहत दी हैं। इससे लोगों को लाभ ही लाभ हो सकता हैं तथा उनके जीवन की परेशानियां दूर हो सकती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक योगी सरकार ने आदेश दिया हैं की पेंशन से गुजारा कर रहे लोग अपने जीवित रहने का प्रमाण पत्र ऑनलाइन के द्वारा भी जमा कर सकते हैं।
सरकार के इस आदेश से पेंशनरों को बार-बार कोषागार जाकर बेवजह परेशान नहीं होना पड़ेगा। वो घर या फिर कामन सर्विस सेन्टर से जीवन प्रमाणपत्र पेश कर सकते हैं। सरकार के इस फैसले से यूपी में पेंशन प्राप्त करने वाले बुजुर्ग लोग बहुत खुश नजर आ रहे हैं।
खबर के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्त विभाग को निर्देश दिया है कि पेंशनधारकों को जीवन प्रमाणपत्र देने की व्यवस्था को जल्द से जल्द सरल बनाये तथा इसकी सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन करें ताकि पेंशनधारकों को किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना करना ना पड़ें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है की पेंशनधारक वरिष्ठ नागरिक होते हैं। जीवन प्रमाणपत्र पेश करने के लिए उन्हें बैंक, कोषागार अथवा कार्यालय जाना पड़ता है। जिससे उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए हमने ये फैसला लिया हैं की इसकी वेवस्था ऑनलाइन किया जाये।
0 comments:
Post a Comment