न्यूज डेस्क: बिहार बोर्ड से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 की सेंटअप परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। जो छात्र सेंटअप परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वो इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें।
बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 की सेंटअप परीक्षा 11 से 19 नवंबर तक होगी। आपको बता दें की यह परीक्षा पहले 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होनी थी। लेकिन इसकी तारीखों में बदलाव किया गया हैं।
खबर के अनुसार पहली बार सेंटअप परीक्षा में प्रश्न पत्र का पैटर्न पूरी तरह से वार्षिक परीक्षा की तरह रहेगा। इसका प्रश्न पत्र भी बिहार बोर्ड के द्वारा ही तैयार किया जा रहा हैं। आपको बता दें की जो छात्र सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, वही इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल होंगे।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है की सेंटअप परीक्षा कोरोना गाइडलाईन के नियमों के अनुसार होगा। इस दौरान सभी बच्चों और टीचर को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही साथ सभी को मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा।
0 comments:
Post a Comment