ये हैं टी-20, वनडे और टेस्ट के लकी कप्तान, जीते हैं सबसे ज्यादा टॉस

न्यूज डेस्क:  क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे कप्तान हैं जिन्हे लकी कप्तान के तौर पर जाना जाता हैं। ये सबसे ज्यादा मैच जितने वाले कप्तानों की लिस्ट में टॉप पर हैं। साथ ही साथ इन्होने सबसे ज्यादा टॉस जितने का भी रिकॉड बनाये हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की वनडे, टेस्ट और टी-20 में सबसे ज्यादा टॉस जितने वाले कप्तान कौन हैं।

ये हैं टी-20, वनडे और टेस्ट के लकी कप्तान, जीते हैं सबसे ज्यादा टॉस। 

टी-20 के लकी कप्तान: एक रिपोट के मुताबिक भारत के एमएस धोनी टी-20 के सबसे लकी कप्तानों में से एक हैं। इन्होने टी-20 का पहला वर्ल्ड कप भी जीता था। धोनी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा टॉस जितने के मामले में भी पहले नंबर पर हैं। इन्होने 72 टी20 मैचों में कप्तानी की और 33 मैचों में टॉस जीता। 

वनडे के लकी कप्तान: बता दें की वनडे क्रिकेट के सबसे लकी कप्तान रिकी पोंटिंग को माना जाता हैं। इनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दो विश्व कप भी जीता हैं। वहीं पोंटिंग ने वनडे क्रिकेट में 220 मैच में कप्तानी की हैं और 124 मैचों में टॉस जीते हैं।

टेस्ट के लकी कप्तान: टेस्ट क्रिकेट के सबसे लकी कप्तानों में साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ पहले नंबर पर हैं। इन्होने साउथ अफ्रीका के लिए 109 टेस्ट मैचों में कप्तानी की हैं और 60 मौकों पर टॉस जितने में सफलता प्राप्त की हैं।

0 comments:

Post a Comment