टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

न्यूज डेस्क: टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा तर बल्लेबाज स्लो क्रिकेट खेलते हैं। क्यों की टेस्ट क्रिकेट पांच दिन का खेल होता हैं जिसमे एक टीम दो पारियां खेलती हैं। लेकिन बहुत से बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में भी टी-20 की तरह बल्लेबाजी की हैं तथा टेस्ट क्रिकेट को सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाने का भी रिकॉड बनाया हैं। आज उन्ही बल्लेबाजों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज। 

1 .नाथन एस्टल: बता दें की न्यूजीलैंड के ब्लेबाद नाथन एस्टल ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 153 गेंदों पर ही डबल सेंचुरी पूरा कर लिया था। इस दौरान नाथन एस्टल ने 11 छक्के भी जड़े थे। उनकी बल्लेबाजी के आगे इंग्लैंड के गेंदबाजों को एक भी नहीं चल रही थी।

2 .बेन स्टोक्स: टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाया हैं। स्टोक्स ने साल 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मात्र 163 गेंदों में डबल सेंचुरी लगाया था। इस मैच में स्टोक्स ने 11 शानदार छक्के भी लगाए थे। 

3 .वीरेंद्र सहवाग : भारत के वीरेंद्र सहवाग टेस्ट और वनडे सभी फॉर्मेट में एक जैसी ही बल्लेबाजी करते थे। इन्होने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में 168 गेंदों में डबल सेंचुरी लगाई थी। इस मैच में सहवाग की बल्लेबाजी के आगे श्रीलंका के गेंदबाज घुटने टेक दिए थे। सहवाग ने इस मैच में कई लंबे-लंबे छक्के भी लगाए। 

0 comments:

Post a Comment