वनडे में सबसे कम रन देने वाले वाले 5 गेंदबाज, लिस्ट में 1 इंडियन

न्यूज डेस्क: वनडे क्रिकेट में कई ऐसे गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने बल्लेबाजों की हालात खराब कर दी हैं। साथ ही साथ सबसे कम इकॉनमी से रन देने का भी रिकॉड बनाया हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे पांच ऐसे गेंदबाज के बारे में जिन्होंने सबसे कम इकॉनमी से रन दिए हैं।

वनडे में सबसे कम रन देने वाले वाले 5 गेंदबाज, लिस्ट में 1 इंडियन। 

1 .शॉन पोलक: वनडे क्रिकेट में शॉन पोलक सबसे कम की  इकॉनमी रेट से रन देने वाले गेंदबाज हैं। इन्होने 303 वनडे मैच खेले और 393 विकेट लिए हैं। साथ ही 3.67 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं। 

2 .कपिल देव: वनडे क्रिकेट में भारत के कपिल देव भी सबसे कम की इकॉनमी रेट से रन देने वालों में दूसरे नंबर पर हैं। इन्होने अपने करियर में 225 वनडे मैच खेले हैं। जिसमे 253 विकेट लिए हैं और उन्होंने 3.71 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।  

3 .ग्लैन मैग्रा: वनडे क्रिकेट में सबसे कम की इकॉनमी से रन देने वाले गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के मैग्रा तीसरे नंबर पर हैं। इन्होने वनडे इंटरनेशनल में 250 वनडे खेले हैं और 381 विकेट लिए हैं। साथ ही 3.88 इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।

4 . वसीम अकरम: इस लिस्ट में पाकिस्तान के गेंदबाज वसीम अकरम चौथे नंबर पर हैं। इन्होने कुल 356 वनडे मैच में 502 विकेट लिए हैं और 3.89 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।

5 .मुथैया मुरलीधरन: बता दें की इस लिस्ट में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन पांचवे नंबर पर हैं। इन्होने अपने करियर में 350 वनडे मैच खेले हैं और 534 विकेट लिए हैं। इनका इकॉनमी रेट 3.93 का रहा हैं। 

0 comments:

Post a Comment