काले तिल के ये 5 टोटके हैं बड़े असरदार, घर में आती है बरकत

धर्म डेस्क: तंत्र शास्त्र के अनुसार काले तिल के टोटके इंसान के दैनिक जीवन के लिए बहुत असरदार होते हैं। इससे शनि की साढ़ेसाती खत्म होती हैं और इंसान को शनि दोष से भी मुक्ति मिल जाती हैं। साथ ही साथ इससे घर में बरकत आती हैं।

काले तिल के ये 5 टोटके हैं बड़े असरदार, घर में आती है बरकत। 

1 .तंत्र शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन मुठ्ठी भर काले तिल को परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर सात बार उसारकर घर के उत्तर दिशा में फेंक दें। इससे घर में बरकत आएगी और परिवार के सभी लोगों को हर कार्य में तरक्की मिलेगी।

2 .घर से निकलते समय काले तिल लेकर निकले और किसी कुत्ता के आगे उसे डाल दें। इससे आपको कार्य में सफलता मिलेगी और जीवन की परेशानी भी दूर होगी।

3 .शनिवार के दिन एक कपड़े में एक मुट्ठी काला तिल बांधकर किसी गरीब को दान करें। इससे घर की दरिद्रता दूर होगी और घर में बरकत आएगी।

4 . सुबह के समय सूर्य निकलने से पहले एक मुट्ठी काले तिल लेकर छत पर फेक दें। इससे धन की कमी दूर होगी और आपको लाभ होगा। 

5 .शनिवार के दिन बहते जल में एक मुट्ठी काले तिल को प्रवाहित करें। इससे शनि दोष दूर होता हैं और जीवन में खुशियां आती हैं।

0 comments:

Post a Comment