जमीन-फ्लैट लेते समय 5 बातों का रखें ध्यान, बरना डूब जायेगा पैसा

न्यूज डेस्क: आज के समय में बहुत से लोग शहर में जमीन या फ्लैट लेना चाहते हैं। इसके लिए वो जमीन ब्रोकर या किसी बिल्डर से संपर्क करते हैं। लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण वो धोखेधड़ी का शिकार हो जाते हैं और उनकी मेहनत की कमाई भी डूब जाती हैं। आज कानून के मुताबिक जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसी बातों के बारे में जिन बातों का ध्यान रख कर आप अपने पैसों को डूबने से बचा सकते हैं।

जमीन-फ्लैट लेते समय 5 बातों का रखें ध्यान, बरना डूब जायेगा पैसा।

1 .शहर में जमीन या फ्लैट ले रहे हैं तो आप ऐसे बिल्डर से खरीदें जो बिल्डर रेरा से रजिस्ट्रड हैं। जिसे रेरा ने मान्यता दिया हैं।

2 .बता दें की रेरा भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक ऐसा कानून हैं जो रियल एस्टेट सेक्टर में ग्राहकों का निवेश बढ़ाना और उनके हितों की रक्षा करता है।

3 .जमीन या फ्लैट लेने से पहले आप इस बात की जांच करें की आप जिस जगह पर जमीन या फ्लैट ले रहे हैं उस जगह का नियम कानून क्या हैं।

4 .जमीन या फ्लैट की सही जांच आप सरकारी कार्यालय में जाकर करें। जमीन की डिटेल्स आप ऑनलाइन के द्वारा भी चेक कर सकते हैं।

5 .जमीन या फ्लैट के सही मालिक का पता लगने के बाद ही उसकी रजिस्ट्री कराएं। साथ ही इस बात की भी जांच कर लें की उस जमीन या फ्लैट पर कोई लॉन तो नहीं लिया गया हैं तथा उसपर कोई केस तो नहीं चल रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment