घर में कभी नहीं रखनी चाहिए ये 5 चीजें, बढ़ती हैं नकारात्मक ऊर्जा।
1 .टुटा सीसा: अगर आपके घर में कोई सीसा टूट गया है तो उसे आप घर से बाहर निकाल दें। क्यों की घर में टुटा सीसा रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती हैं और घर में अशांति आती हैं।
2 .सूखा फूल: वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में सूखा हुआ फूल रखना नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता हैं। इसलिए अगर आपके घर या पूजा रूम में फूल सुख गया हैं तो उसे आप किसी नदी में प्रवाह कर दें।
3 .टूटी हुई मूर्तियां: बता दें की घर में किसी देवी देवता की टूटी हुई मूर्तियां रखना अशुभ माना जाता हैं। इससे आप ऐसी चीजें घर में ना रखें।
4 .युद्ध की तस्वीर: घर में किसी भी प्रकार के युद्ध की तस्वीर रखना शुभ नहीं होता हैं। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती हैं।
5 .टूटे-फटे जूते चप्पल: घर में टूटे-फटे जूते चप्पल नहीं रखनी चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती हैं और घर में अशांति बनी रहती हैं।
0 comments:
Post a Comment