खबर के मुताबिक वर्तमान में उत्तर प्रदेश के 10 जिले में अटल भूजल योजना लागू किया गया हैं। राज्य के बाकि जिलों में बहुत जल्द इस योजना को लागू किया जायेगा। बता दें की अटल भूजल योजना के द्वारा हर नदी-नाले के पानी को बचाने, वर्षा जल के संचयन करने तथा तालाबों के निर्माण कार्य पर जोर दिया जायेगा।
सीएम योगी ने कहा है की भूगर्भ जल, बचत के उन रुपयों की तरह है, जो न केवल हमारा आत्मविश्वास बनाये रखते हैं, बल्कि गाढ़े समय में काम आते हैं। इसलिए हम राज्य के सभी जिलों में भूजल को बचाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने इस दौरान प्रदेशवासियों से बूंद-बूंद पानी बचाने के भी अपील की।
बता दें की इस सन्दर्भ में भूजल विभाग द्वारा एक वेबसाइट पोर्टल भी बनाया गया हैं। जिसपर अटल भूजल योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी गई हैं। खबर के मुताबिक इस पोर्टल पर कूप पंजीयन, अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गमन, ड्रिलिंग एजेंसी के पंजीयन जैसे कई कार्य ऑनलाइन कराये जाते हैं।
0 comments:
Post a Comment