पुराना मकान खरीद रहें हैं तो इन कागजों की करें जांच, सभी को जानना ज़रूरी।
1 .पुराना मकान खरीद रहे हैं तो आप पुश्तैनी कागजात की जांच जरूर करें। साथ ही साथ इस बात की भी पुष्टि करें की मकान का असली मालिक कौन हैं।
2 .पुराना मकान खरीदने से पहले और इसकी जानकारी जरूर कर लें की कहीं इस मकान पर कोई लोन तो नहीं निकाला गया हैं।
3 .आप मकान खरीदने से पहले उस जमीन का खतियान जरूर देखें और जिसके नाम से खतियान हैं उसी व्यक्ति से रजिस्ट्री भी कराये।
4 .आप पुराना मकान खरीद रहे हैं तो आप उसका नया रसीद जरूर देखें। इस बात की पुष्टि करें की इस मकान को बेचने वाले ने सरकार को टैक्स दिया है या नहीं।
5 .आप याद रखें की एक मकान के एक से ज्यादा मालिक हो सकता हैं। इसलिए इसकी पुष्टि करने के बाद ही मकान खरीदें।
0 comments:
Post a Comment