खबर के अनुसार अगर आप पटना में जमीन खरीद रहें हैं तो आपको जानना जरुरी हैं की यहां एक कट्ठा कितने स्क्वायर फीट के बराबर होता हैं ताकि आप जमीन ब्रोकर से उसी अनुसार जमीन खरीद रहें और आपको मकान बनाने में भी परेशानी ना हो।
बता दें की पटना में 1 कठ्ठा आम तौर पर 1361 स्क्वायर फीट के बराबर होता हैं। वहीं पटना में 1 बीघा = 20 कठ्ठा जमीन होता हैं। वहीं यहां 1 कठ्ठा = 20 धुर और 1 धुर = 20 धुरकी जमीन होता हैं। आपको बता दें की पटना में 1 कठ्ठा = 3.125 डिसमिल और 1 डिसमिल = 435.56 स्क्वायर फीट जमीन होता हैं।
वर्तमान समय में इसी नियमानुसार पटना में जमीन की खरीद-बिक्री हो रही हैं। लेकिन कुछ इलाकों में आपको थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता हैं। इसलिए आप पटना में जमीन खरीद रहें तो इसकी जानकारी आप जरूर प्राप्त करें ताकि घर बनाने में दिक्कत ना हो।
0 comments:
Post a Comment