पटना में लगेंगे 25 एएनपीआर कैमरे, जानें क्या है इसमें खास

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में एएनपीआर कैमरे लगाने की तैयारी चल रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पटना में प्रमुख मार्ग पर ये कैमरे लगाए जाएंगे। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। बहुत जल्द कैमरा लगने का काम शुरू होगा।

खबर के मुताबिक जैसे ही पटना नगर निगम की मंजूरी मिलेगी एएनपीआर कैमरे लगने शुरू हो जाएंगे। इस कैमरे के लगने से कोई भी अपराधी अपने वाहन से भाग नहीं सकता हैं। पुलिस प्रसाशन उस वाहन को बहुत जल्द ट्रैक कर लेगी।

बता दें की एएनपीआर कैमरे को ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कहा जाता हैं। ये कैमरा सामने से गुजरने वाले वाहनों के नंबर को अपनी मेमोरी में कैद कर लेता हैं। सबसे बड़ी बात यह है की यह कैमरा दिन-रात किसी भी समय काम करता है।

इस कैमरा के लग जानें के बाद अपराधी किसी प्रकार की घटना को अंजाम देकर बच नहीं सकते हैं। पुलिस उन अपराधियों को आसानी से पकड़ सकती हैं। इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति दुर्घटना कर घटनास्थल से भाग निकलता है तो उसे भी पकड़ा जा सकता हैं। 

0 comments:

Post a Comment