1 .राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा हैं
उत्तर: क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा जिला जैसलमेर हैं। जिसका क्षेत्रफल 38401 वर्ग किलोमीटर है। वहीं जनसंख्या के अनुसार सबसे बड़ा जिला जयपुर हैं।
2 .राजस्थान में अर्जुन पुरस्कार के समान कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
उत्तर: महाराणा प्रताप पुरस्कार
3 .राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम कब दिया गया?
उत्तर: 1 नवंबर 1956 को
4 .राजस्थान की सबसे अधिक सीमा किस पड़ोसी राज्य से लगती है?
उत्तर: मध्य प्रदेश
5 .राजस्थान की सबसे प्राचीन प्राकृतिक झील कौन-सी है?
उत्तर: पुष्कर
6 .राजस्थान में किस जिले में सिल्वीकल्चर की जाती है?
उत्तर: गंगासागर
7 .राजस्थान राज्य का तांबा उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है ?
उत्तर: दूसरा
8 .राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
उत्तर: NH-3
9 .राजस्थान की सूर्य नगरी कौन-सा शहर कहलाता है?
उत्तर: जोधपुर
10 .राजस्थान में काला पत्थर कहाँ से निकाला जाता है?
उत्तर: भैंसलाना से
0 comments:
Post a Comment