सरकारी नौकरी: राजस्थान में फार्मासिस्ट के 4105 पदों पर होगी भर्ती

न्यूज डेस्क: राजस्थान में फार्मासिस्ट बनने की चाहत रखने वाले युवाओं को बहुत जल्द अच्छी खबर मिल सकती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में ढाई साल से अटकी फार्मासिस्टों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू की जा सकती हैं।

खबर के मुताबिक फार्मासिस्ट के 4105 पदों पर भर्ती को लेकर वित्त विभाग व डीओपी ने मुहर लगा दी है। जैसे ही कैबिनेट से मंजूरी मिलेगी। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग फार्मासिस्ट के इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर देगी।

बता दें की इस महीने के अंत तक इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा सकती हैं। कोरोना, आरक्षण व अन्य कारणों से पिछले ढाई साल से फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया रूकी हुई हैं। जिससे युवाओं में काफी नाराजगी देखि जा रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अगर सब कुछ ठीक रहा तो मार्च के अंत तक भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा राजस्थान के चिकित्सा विभागों में फार्मासिस्ट के 4105 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसको लेकर बहुत जल्द कोई सूचना जारी किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment