इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, सैलरी में होगी वृद्धि

न्यूज डेस्क: कोल इंडिया में नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। जिससे इन कर्मचारियों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कोल इंडिया के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया गया हैं।

खबर के मुताबिक कोल इंडिया के महाप्रबंधक अजय कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा की कोयला कर्मियों(नन एग्जीक्यूटिव ) के वीडीए में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि की गई हैं। कर्मियों को इसका  लाभ एक मार्च से प्राप्त होगा।

बता दें की परिवर्तन शील महंगाई भत्ते में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि होने से कर्मचारियों की सैलरी में भी बढ़ोत्तरी हो जाएगी और कर्मचारियों को बढ़े हुए सैलरी मिलना शुरू हो जायेगा। इससे कर्मचारियों को कोरोना के इस दौर में आर्थिक मजबूती मिलेगी।

इस वृद्धि से कोयला कर्मियों को न्यूनतम 580 रुपए तथा अधिकतम ढाई हजार रुपए तक का लाभ मिलेगा। उनकी सैलरी में इतनी वृद्धि हो जाएगी। आपको बता दें की कोल इंडिया में हर तीन महीने पर कोयला कर्मियों का परिवर्तनशील महंगाई भत्ता में संशोधन किया जाता हैं।

0 comments:

Post a Comment