बिहार में अब सबको मिलेगा स्कूल ड्रेस, 75 प्रतिशत हाजिरी हुई खत्म

न्यूज डेस्क: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले सभी लोगों को स्कूल ड्रेस दिया जायेगा। मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल ड्रेस की राशि बच्चों को सीधे उनके खाते में भेज दी जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। 

बता दें की कोरोना महामारी के कारण बिहार के स्कूल बंद थें। इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने फैसला लिया हैं की इस बार स्कूल में 75% अनिवार्य उपस्थिति को खत्म कर दिया गया हैं। पहले स्कूल ड्रेस के लिए बच्चों के 75% अनिवार्य उपस्थिति जरुरी थी।

खबर के अनुसार बिहार में कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों के 48 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को पोशाक खरीदने के लिए 93.35 करोड़ से अधिक की राशि जारी की गई हैं। बहुत जल्द बच्चों के खाते में राशि भेजी जाएगी।

बिहार के मान्यताप्राप्त अल्पसंख्यक स्कूलों में पढ़ने वाले करीब नौ हजार बच्चों को भी स्कूल ड्रेस के लिए पैसा दिया जायेगा। इनके लिए भी स्कूल में 75 प्रतिशत हाजिरी अनिवार्य नहीं होगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आदेश दे दिया गया हैं। 

0 comments:

Post a Comment