खबर के मुताबिक यूपी के सभी ब्लॉक में ‘पे रोल मॉडयूल’ लागू किया जा रहा हैं। इस मॉडयूल को लागू होने से शिक्षकों को सभी प्रकार की परेशानी दूर हो जाएगी। इन्हे समय पर वेतन मिलेगा। साथ ही साथ छुट्टी में होने वाले खेल से भी छुटकारा मिल जायेगा।
बता दें की उत्तर प्रदेश के 200 ब्लॉक में ‘पे रोल मॉडयूल’ लागू कर दिया गया हैं। शेष सभी ब्लॉक में यह मॉडयूल लागू करने की प्रक्रिया तेजी के साथ की जा रही हैं। ऐसी खबर है की यूपी में बिना सुविधा शुल्क दिए छुट्टियां मंजूर नहीं होती। जिसके कारण शिक्षकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं।
पे रोल मॉडयूल’ लागू होने के बाद अब वेतन बन कर बीईओ के डिजिटल साइन से सीधे वित्त व लेखाधिकारी के पास ऑनलाइन जाएगा और निश्चित समयसीमा के अंदर वेतन जारी किया जायेगा। इससे शिक्षकों को समय पर सैलरी मिल जाएगी और छुट्टियों में भी परेशानी नहीं होगी।
0 comments:
Post a Comment