बिहार में लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर, सरकार ने दी इजाजत

न्यूज डेस्क: बिहार में बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्तओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार ने कहा है की राज्य में 25 लाख स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जाएंगे। इससे लोगों को काफी लाभ भी मिलेगा।

खबर के मुताबिक बिहार में डेढ़ लाख स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लग चुके हैं। आने वाले डेढ़ साल में राज्य के 25 लाख बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर दिया जायेगा। इसकी जानकारी खुद बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने दिया हैं।

बता दें की स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने तीन फीसदी छूट देने का भी निर्णय लिया गया है। यह निर्णय 1 अप्रैल से लागू हो गया हैं। जिन लोगों के पास स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर हैं उन्हें बिजली दरों में छूट का लाभ मिलेगा।

बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने विपक्षी सदस्यों की ओर से स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बिजली बिल अधिक आने की बात को अफवाह बताया। साथ ही साथ कहा की ये बात बिल्कुल गलत हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से उपभोक्तओं को लाभ मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment