बिहार: इस वेबसाइट पर मिलेगा जमीन सर्वे का फॉर्म, ऐसे करें डाउनलोड

न्यूज डेस्क: बिहार में जमीन सर्वे का काम 20 जिले में किया जा रहा हैं। अगर आपको अभी तक जमीन सर्वे का फॉर्म नहीं मिला हैं तो आप बिहार सरकार के वेबसाइट पोर्टल पर जा कर सर्वे का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और इसे भरकर सर्वे आधिकारिक के पास जमा कर सकते हैं।

खबर के मुताबिक बिहार जमीन सर्वे से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आप वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in/Manual पर विजिट करें। इस वेबसाइट पर जा कर जमीन सर्वे का पूरा नियम कानून जान सकते हैं। साथ ही साथ सर्वे फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें की इस सर्वे फॉर्म में आपको जमीन रैयत का नाम, अपना स्थाई पता, खाता नंबर, खसरा नंबर के साथ साथ जमीन की चौहदी, जमाबंदी आदि की पूरी जानकारी सही-सही भरनी होगी और इस फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद सर्वे आधिकारिक के बाद जमा करना होगा।

आप वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in/Manual पर जा कर वंशावली फॉर्म को भी डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें की ये फॉर्म उन लोगों के लिए जरुरी हैं जिनकी संपत्ति उनके दादा, परदादा या किसी ऐसे व्यक्ति के नाम हैं जो जीवित नहीं हैं। उन लोगों को वंशावली फॉर्म भरनी होनी।

रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि फॉर्म: https://dlrs.bihar.gov.in/docs/Form/Prapatra_2.pdf

वंशावली फॉर्म: https://dlrs.bihar.gov.in/docs/Form/Prapatra_3_1.pdf

आधिकारिक वेबसाइट : https://dlrs.bihar.gov.in/Manual 

0 comments:

Post a Comment