राजस्थान में 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, नोटिश हुआ जारी

न्यूज डेस्क: राजस्थान के स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान सरकार ने 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया हैं। साथ ही कोरोना के कारण राज्य के 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्र बिना परीक्षा दिए पास किये जाएंगे। 

खबर के मुताबिक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने अब कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा को भी रद्द करने का फैसला लिया हैं। साथ ही साथ कहा है की राज्य में 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्र को बिना एग्जाम अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जायेगा।

बता दें की सरकार के इस फैसले से करीब 22 लाख छात्रों को राहत मिली हैं। राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।

आपको बता दें को कोरोना वायरस का संक्रमण राजस्थान में तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। जिसके कारण यहां सख्ती भी शुरू हो गई हैं तथा कई जिलों में नाईट कर्फ्यू भी लगाया गया हैं ताकि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। 

0 comments:

Post a Comment