गया की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 12 छात्र कोरोना पॉजिटिव

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों को काफी परेशान कर रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गया की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 12 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया हैं तथा लोग डरा हुआ महसूस कर रहे हैं।

खबर के मुताबिक मंगलवार को गया सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैम्पस के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद बुधवार को अनुमंडल अस्पताल की एक विशेष जांच टीम को कैम्पस भेजा गया था और लोगों को कोरोना जाँच किया गया था।

बता दें की जांच के बाद यूनिवर्सिटी कैम्पस में एक साथ 12 संक्रमितों की पहचान की गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक 100 व्यक्तियों की जांच एंटीजन और 100 की जांच RT PCR से हुई जिसमें 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

फिलहाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (CUSB) कैम्पस में मौजूद छात्र और कैम्पस के स्टाफ सावधानी बरत रहें हैं तथा कोरोना गाइडलाईन का पालन कर रहे हैं। 

0 comments:

Post a Comment