बिहार के इन 20 जिलों में हो रहा जमीन का सर्वे

न्यूज डेस्क: बिहार में जमीन से सम्बंधित सभी प्रकार की समस्या को खत्म करने के लिए नीतीश सरकार जमीन सर्वे का काम करा रही हैं। यह काम पहले 13 जिलों में होने थे। लेकिन सरकार ने पहले चरण में जमीन सर्वे का काम 20 जिलों में कराने का फैसला लिया हैं। यह काम राज्य के इन 20 जिलों में तेजी के साथ की जा रही हैं। सर्वे अधिकारी गांव-गांव में जा कर जमीन का सर्वे कर रहे हैं।

कौन-कौन जिले में हो रहा जमीन सर्वे।

बिहार सरकार द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के नालंदा, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय ,सुपौल, किशनगंज, बांका, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, जमुई, जहानाबाद ,अरवल, शिवहर, शेखपुरा, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार एवं अररिया जिले में जमीन का सर्वे किया जा रहा हैं।

जमीन सर्वे के फायदे।

सर्वे के बाद जमीन का नया खतियान बनेगा और जमीन का नया नक्शा तैयार होगा।

इस सर्वे के बाद जमीन की अवैध खरीद बिक्री पर रोक लगेगी। साथ ही साथ जमीन के वास्तविक मालिकों का तुरंत पता चल पाएगा। 

बिहार में जमीन की हर खरीद बिक्री के बाद खतियान निरंतर अपडेट होता रहेगा। इससे जमीन की धोखाधड़ी रूक जाएगी।

बिहार जमीन सर्वे के द्वारा जमीन से सम्बंधित होने वाले लड़ाई-झगड़े कम होने तथा कोई दूसरे की जमीन पर कब्जा नहीं कर सकेगा।

0 comments:

Post a Comment