बिहार पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को करना होगा ये 5 काम

न्यूज डेस्क: बिहार में इस साल पंचायत के चुनाव होने हैं। इस चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार पंचायत का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को कुछ काम अनिवार्य रूप से करने होंगे। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

बिहार पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को करना होगा ये 5 काम। 

1 .मिली जानकारी के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को शपथपत्र में अपनी संपत्ति का खुलासा करना होगा। अपनी चल और अचल सम्पति का पूरा ब्योरा देना होगा।

2 .राज्य चुनाव आयोग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों को अपनी, पति व पत्नी और आश्रितों की संपत्ति का विवरण देना होगा।

3 .बिहार पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता के साथ ही आपराधिक मामलों का भी ब्योरा देना होगा।

4 .पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अचल संपत्ति के अंतर्गत कृषि भूमि, शहरी भूमि, भवन की स्थिति, माप और वर्तमान बाजार मूल्य का विवरण देना होगा।

5 .चल संपत्ति में नकद, बैंक बैलेंस, फिक्स डिपोजिट, बांड, शेयर, वाहन और आभूषणों का विवरण भी अनिवार्य रूप से देना होगा।

0 comments:

Post a Comment