बिहार के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर होगा ये काम

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में विशेष अभियान के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर औषधीय पौधे लगाये जायेंगे। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। बहुत जल्द ये काम शुरू किया जायेगा।

आयुष मंत्रालय ने राज्य सरकार को इस संबंध में पत्र लिखा हैं तथा राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका के तहत औषधीय पौधे लगाये जाने को कहा गया है। इससे लोगों को कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे और उन्हें फायदा भी होगा। 

बता दें की बिहार के कई जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बेल, जामुन, आंवला, पपीता , अमरूद, सहजन, अनार के पौधे लगाये गये हैं। बहुत जल्द स्कूल, कॉलेज के साथ साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर ओषधिए पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही साथ लोगों को इसके बारे में जागरूक किया चाहिए।

लोग इस पौधे के द्वारा छोटे-छोटे बीमारियों का खुद से इलाज कर सकेंगे। साथ ही साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और महिलाओं को विभिन्न औषधीय पौधे के बारे में बताया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment