बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर दिशा निर्देश जारी

न्यूज डेस्क: बिहार के कॉलेज यूनिवर्सिटी में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर दिशा निर्देश जारी किया हैं।

खबर के मुताबिक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय कुलपति की अध्यक्षता में एक समिति लेगी। जल्द से जल्द अतिथि शिक्षकों के पदों को भरा जायेगा। इन शिक्षकों को बिहार सरकार के नियमानुसार मानदेय दिया जायेगा। इनकी भर्ती मेरिट के आधार पर होगी।

बता दें की अतिथि शिक्षकों के मानदेय को बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति पीरियड कर दिया गया हैं। अतिथि शिक्षकों को नए नियमानुसार अधिकतम 50 हजार करने का निर्णय लिया गया हैं। अतिथि शिक्षकों को नए नियमानुसार ही वेतन मिलेगा।

खबर के मुताबिक बिहार में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर करीब 58 हजार से अधिक आवेदन आये हैं। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति केवल 11 माह के लिए की जायेगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश जारी किया हैं।

0 comments:

Post a Comment