बिहार में इन लोगों से ना खरीदें जमीन-फ्लैट, डूब जाएगा पूरा पैसा।
1 .मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में जिस बिल्डर पर रेरा ने कारवाई की हैं तथा जिसके प्रोजेक्ट के बिक्री पर रोक लगाई हैं। उन लोगों से आप जमीन-फ्लैट भूलकर कर भी ना खरीदें।
2 .बिहार में मौजूद वैसे बिल्डर जो रेरा द्वारा बनाये गए नियमों का पालन नहीं करता तथा जो रेरा से रजिष्टर नहीं हैं। वैसे बिल्डर से जमीन-फ्लैट भूलकर भी ना खरीदें।
3 .बिहार में रहने वाले लोग वैसे ब्रोकर से जमीन भूलकर भी ना खरीदें जो जमीन का कागज नहीं दिखाता हैं तथा आपसे पहले पैसा मांगता हैं।
4 .बिहार में जमीन आप तभी खरीदें जब जमीन का खतियान, जमाबंदी, केवाला की सही पुष्टि हो जाएं। बरना आपका पैसा डूब सकता हैं।
5 .बिहार में उन लोगों से जमीन भूलकर भी ना खरीदें जो आपको लालच देता हैं तथा जो आपसे पैसा ऐठना चाहता हैं। इन लोगों से सावधान रहें।
0 comments:
Post a Comment