बिहार में जमीन का खतियान देखने के लिए आपको बिहार सरकार द्वारा जारी वेबसाइट पोर्टल पर विजिट करना होगा। आप बिहार सरकार के वेबसाइट पोर्टल पर जा कर किसी भी जमीन का खतियान देख सकते हैं। साथ ही साथ आप जमीन के खतियान को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
बिहार में ऑनलाइन देखें किसी भी जमीन का खतियान।
1 .बिहार में जमीन का खतियान देखने के लिए आप Department of revenue and land reforms के ऑफिसियल वेबसाइट lrc.bih.nic.in/ पर क्लिक करे।
2 .इसके बाद आप जिस जिले में जमीन का खतियान देखना चाहते हैं उस जिले पर क्लिक करें। फिर अंचल पर क्लिक करें।
3 .जिस गाँव का खतियान देखना चाहते है। उसी गाँव को सेलेक्ट करे। इसके बाद मौजा के समस्त खातो की नामानुसार देखे और उसपर क्लिक करें।
4 .अब आपके सामने पूरी डिटेल्स के साथ जमीन का खतियान खुल जायेगा। आप चाहें तो उसे देखें या फिर डाउनलोड करें।

0 comments:
Post a Comment