बिहार में बाप-दादा की जमीन पर कितना है बेटी का हक

न्यूज डेस्क: बिहार में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास बाप-दादा की जमीन हैं। लेकिन बहुत से लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं हैं की बाप-दादा की संपत्ति में बेटी का कितना हक़ होता हैं। आज इसी विषय में कानून के मुताबिक जानने की कोशिश करेंगे की बिहार में बाप-दादा की जमीन पर बेटी का हक कितना होता हैं। 

बिहार में बाप-दादा की जमीन पर कितना है बेटी का हक। 

1 .मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में बाप-दादा की जमीन पर बेटी का हक़ उतना ही होता हैं। जितना की बेटा का होता हैं।

2 .कानून के मुताबिक अगर बेटी की शादी हो चुकी हैं। फिर भी वो अपने बाप-दादा की पुश्तैनी जमीन पर अपना अधिकार जता सकती हैं।

3 .कानून के अनुसार बिहार में जमीन बंटवारे के दौरान बेटी का हिस्सा रखना अनिवार्य हैं। बेटी चाहें तो कभी भी बाप-दादा की जमीन पर अपना दावा कर सकती हैं।

4 .सरकारी आदेश के मुताबिक बिहार में जमीन बंटवारे के दौरान बेटी को हिस्सा देना होगा या उनसे लिखित मंजूरी लेनी होगी।

5 .कानून के मुताबिक बेटी का बाप दादा के उस सम्पति पर अधिकार होता हैं जो जमीन पुश्तैनी होती हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही हैं।

0 comments:

Post a Comment