बड़ी खबर: बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान जल्द

न्यूज डेस्क: बिहार पंचायत चुनाव की तैयारी करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं। लेकिन EVM को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ हैं। जिसके कारण पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हो पाया हैं। लेकिन बहुत जल्द इसपर कोई बड़ा फैसला हो सकता हैं।

खबर के मुताबिक इवीएम से बिहार पंचायत चुनाव कराने को लेकर पटना हाईकोर्ट में 12 अप्रैल को सुनवाई होगी। इस सुनवाई के बाद बिहार पंचायत चुनाव 2021 कराने को लेकर तारीखों का एलान किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं।

बता दें की राज्य निर्वाचन आयोग इस साल इवीएम से पंचायत चुनाव कराना चाहता हैं। लेकिन केंद्रीय चुनाव आयोग से इसकी अनुमति नहीं मिली हैं। जिसके कारण पंचायत चुनाव में थोड़ी देरी हो रही हैं। अब हाईकोर्ट इसपर आदेश जारी करेगा।

मिली जानकारी के अनुसार हाइकोर्ट में इवीएम पर एनओसी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के अधिवक्ता सोमवार को अपना-अपना पक्ष रखेंगे। इसके बाद हाईकोर्ट की ओर से कोई निर्देश दिया जायेगा। फिर पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान होगा।

0 comments:

Post a Comment