पटना सहित बिहार में फार्मासिस्ट के 1539 पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: पटना सहित बिहार में फार्मासिस्ट के 1539 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। दिसंबर महीने में फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी किया जा सकता हैं, इसकी तैयारी चल रही हैं।

खबर के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य में बड़ी संख्या में फर्जी फार्मासिस्टों को लेकर सवाल उठाये गये थें। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन सवालों को संजीदगी से लेते हुए राज्य में बड़े पैमाने पर फार्मासिस्ट की नियुक्ति प्रक्रिया को हरी झंडी दी है। 

स्वास्थ्य विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद ये साफ हो गया हैं की राज्य में बहुत जल्द फार्मासिस्ट की भर्ती की जाएगी। जो लोग फार्मासिस्ट बनना चाहते हैं वो इसकी तैयारी शुरू कर दें। क्यों की अगले महीने में इसका नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं। 

आपको बता दें की राज्य में फार्मासिस्ट के मूल कोटि के कुल 2488 पद हैं, जिनमें 1539 पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर तैयारी की जा रही हैं। बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से इस सन्दर्भ में विज्ञापन जारी किया जा सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment