पटना, भागलपुर, पूर्णिया समेत 17 जिलों में लुढ़का पारा, बढ़ेगी ठिठुरन

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार के पटना, भागलपुर, पूर्णिया समेत 17 जिलों में पछुआ हवा के प्रभाव से पारा लुढ़क गया हैं। जिसके कारण इन जिलों में ठंड के साथ साथ ठिठुरन भी बढ़ती जा रही हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के अलग-अलग जिलों में पछुआ और उत्तर-पछुआ की तरफ से 10 से 14 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही है। जिससे यहां के तापमान में लगातार गिरावट आ रही हैं और लोगों को कनकनी महसूस हो रही हैं।

आपको बता दें की गुरूवार के दिन पटना में न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि गया में 10.2, बांका 11.4, भागलपुर में 13.6, पूर्णिया में 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसतरह के इन जिलों में तेज ठंड का पड़ना शुरू हो गया हैं। 

गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सबौर, बांका, गया, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया,  कटिहार, पूर्णिया,सीवान, औरंगाबाद, नवादा और पूर्वी चंपारण के तापमान में भी गिरावट आई हैं। इन जिलों में भी ठिठुरन बढ़ने लगा हैं।

0 comments:

Post a Comment