गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा में भी पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी कैबिनेट की हुई बैठक में गाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा में भी पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू कर दिया गया हैं। इसतरह से उत्तर प्रदेश के सात जिलों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू हो गई हैं। 

खबर के अनुसार मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में आज कैब‍िनेट की बैठक में पुलिस कमिश्नर प्रणाली के विस्तार को मंजूरी दी गई हैं। अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, प्रयागराज और आगरा में तीन नए कमिश्नरेट में आईजी रैंक के पुलिस कमिश्नर होंगे। 

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लखनऊ, कानपुर, वाराणसी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू किया गया था। इन शहरों में मिली सफलता के बाद अब तीन और शहरों में इस व्यवस्था को लागू किया गया हैं। 

दरअसल नई व्यवस्था लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश के इन तीन नए कमिश्नरेट में आईजी रैंक का पुलिस कमिश्नर होंगे। दो की जगह एक ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर डीआईजी रैंक के होंगे और एक हेडक्वार्टर डीसीपी एसएसपी रैंक का होगा।

0 comments:

Post a Comment