खबर के अनुसार बिना ढके निर्माण कार्य और निर्माण सामग्रियों के आवागमन से इन शहरों की हवा में धूल-कण की मात्रा बढ़ती जा रही हैं। इससे इन शहरों की हवा खराब हो गई हैं। ऐसे में लोगों को घर से निकलने के दौरान मास्क लगानी चाहिए।
आपको बता दें पटना सिटी में वायु गुणवत्ता सूचनांक 445 तक पहुंच गया हैं। वहीं बेतिया में एक्यूआइ 429 दर्ज किया गया हैं। जबकि पूर्णिया में वायु गुणवत्ता सूचनांक यानि की एक्यूआइ 408 दर्ज किया गया हैं। इसतरह से बिहार में वायु खराब श्रेणी में पहुंच गया हैं।
जानकारों की मानें तो जब किसी इलाके में वायु गुणवत्ता सूचनांक यानि की एक्यूआइ 100 से ज्यादा हो तो उस इलाके की हवा को खराब माना जाता हैं। लेकिन बिहार के कई शहरों में एक्यूआइ लेवल 300 से 400 तक पहुंच गया हैं जो की सेहत के लिए खतरनाक हैं।
पटना, पूर्णिया, सीवान, दरभंगा समेत 6 शहरों की हवा हुई जहरीली?
पटना सिटी में एक्यूआइ 445,
बेतिया में एक्यूआइ 429,
पूर्णिया में एक्यूआइ 408,
मोतिहारी में एक्यूआइ 388,
सीवान में एक्यूआइ 385,
दरभंगा में एक्यूआइ 382,
0 comments:
Post a Comment