पटना, भागलपुर, बांका समेत इन जिलों में पछुआ से बढ़ी ठिठुरन

न्यूज डेस्क: बिहार में चल रही पछुआ हवा के प्रभाव से तापमान में लगातार गिरावट हो रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, भागलपुर, बांका समेत कई जिलों में में पछुआ के प्रभाव से ठिठुरन बढ़ने लगी हैं और लोगों को रात में अच्छी सर्दी का सामना करना पड़ रहा हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के अलग-अलग जिलों में पछुआ हवा करीब 9 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। जिसके कारण यहां के तापमान में लगातार गिरावट आ रही हैं और धीरे-धीरे ठंड में भी इजाफा देखने को मिल रहा हैं।

आपको बता दें की पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फवारी का असर अब बिहार में भी दिखाई देने लगा हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश होते हुए ठंडी और सर्द हवाएं बिहार में भी प्रवेश कर रही हैं। इससे बिहार में कनकनी और ठिठुरन में बढ़ोत्तरी होगी। 

जानकारों की मानें तो दिसंबर के पहले सप्ताह से बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जायेगा। सुबह और शाम लोगों को कोहरा का भी सामना करना पड़ेगा। ऐसे में अगर आप बिहार में रहते हैं तो आप ठंड से बचने की पूरी तैयारी कर लें।

0 comments:

Post a Comment