खबर के अनुसार बिहार में जमीन नक्शा के लिए लोगों को पटना में स्तिथ गुलजारबाग की कचेरी के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन नई व्यवस्था के तहत आप ऑनलाइन के द्वारा जमीन नक्शा का ऑडर दे सकते हैं। ऑडर के बाद नक्शा आपके घर पर पहुंच जायेगा।
आपको बता दें की जमीन का नक्शा घर पर पहचानें के लिए राजस्व विभाग ने डाक विभाग के साथ समझौता किया हैं। जैसे ही आप नक्शा के लिए ऑडर देते हैं। उसके कुछ दिन बाद डाक विभाग के द्वारा जमीन का नक्शा आपके घर पर पहुंच जायेगा।
अगर आप घर बैठे जमीन का नक्शा मंगवाते हो तो एक बार में 5 सीट नक्शा मंगवा सकते हो। जिसमें एक सीट की कीमत ₹285 होगी। नक्शा ऑडर करने के दौरान आपको ऑनलाइन के द्वारा जमीन नक्शा का शुल्क जमा करना होगा।
ऐसे करें आवेदन : आप आधिकारिक वेबसाइट http://dlrs.bihar.gov.in/dmds/ पर जा कर जमीन नक्शा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment