दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुए एशिया कप के पहले मैच में श्री लंका के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा ने धमाकेदार वापसी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट लिए 34 साल के लसिथ मलिंगा काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। क्रिकेट के कुछ जानकारों का ये भी कहना था की मलिंगा को अब क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहियें। लेकिन मलिंगा ने कल हुए मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सारे आलोचकों को करारा जबाब दिया और सबकी बोलती बंध कर दी।
पारी के पहले ओवर में बॉलिंग करने आयें मलिंगा ने सबसे पहले लिटन दास को आउट किया उसके बाद शाकिब अल हसन को आउट करके बांग्लादेश टीम की कमर हीं तोड़ दी। जिसके बाद बांग्लादेश की टीम पूरी तरह से उभर नहीं पायी लेकिन रहीम के शानदार शतक और मिथुन के ज़बरदस्त बल्लेबाजी ने बांग्लादेश का स्कोर 261 रन तक पहुंचा दिया। इस मैच में लसिथ मलिंगा ने शानदार बॉलिंग करते हुए 10 ओवर में 23 रन दे कर 4 विकेट लिए। बहुत दिनों के बाद मलिंगा का यह प्रदर्शन श्री लंका फैन के लिए ख़ुशियों भरा रहा। क्यों की एशिया कप में अगर श्री लंका को अच्छा प्रदर्शन करना हैं तो मलिंगा को अच्छा प्रदर्शन करना सबसे ज़रूरी हैं।
इस मैच में मलिंगा का प्रदर्शन जहां श्री लंका फैन को ख़ुशी देने का काम किया तो वही श्री लंका टीम के ख़राब बल्लेबाजी ने फैन को काफी निराश भी किया और यह मैच बांगलादेश की टीम ने 137 रनों से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करने आयें बांगलादेश की टीम ने 49.3 ओवर में 10 विकेट पर 261 रन बनाए। वही श्री लंका की पूरी टीम 35.2 ओवर में मात्र 124 रन बना कर ऑल आउट हो गयी।
0 comments:
Post a Comment