शनिवार के दिन भूलकर भी न खरीदें ये सामान, होगा नुकसान

शनिवार का दिन सप्ताह का वो दिन होता हैं जिस दिन भगवान शनि देव की पूजा की जाती हैं ताकि शनि देव जीवन में सुख और शांति बनाये रखें। लेकिन कभी कभी बिना जानकारी के हम शनिवार को कुछ ऐसी चीजें ख़रीद कर ले आते हैं जिससे शनि देव नाराज हो जाते हैं और इससे जीवन में नुकसान भी उठाना पड़ता हैं। आज इसी संदर्भ में शास्त्रों के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे उन सामान के बारे में जिन सामान को आप शनिवार के दिन भूल कर भी ना ख़रीदे। इससे घर में सुख शांति समाप्त हो जाती हैं और जीवन में भी असफलता हाथ लगती हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से की शनिवार के दिन भूलकर भी न खरीदें ये सामान, होगा नुकसान।
लोहे का सामान, शास्त्रों के अनुसार शनिवार के दिन लोहे का सामान नहीं खरीदने चाहियें। क्यों की इस दिन लोहे के सामान खरीदने से शनिदेव कुपित हो जाते है और उनका क्रोध बढ़ जाता हैं। इससे इंसान को कई तरह की परेशानियां होती हैं तथा उनके जीवन से सफलता काफी दूर चली जाती हैं और घरों की सुख शांति भी समाप्त हो जाती हैं। इसलिए शनिवार के दिन लोहे से बनी हुयी कोई सामान न खरीदें और भगवान शनि देव की आराधना करें। इससे आपके जीवन में ख़ुशियाँ भी बनी रहेगी और कोई नुक्सान भी नहीं होगा।
काले जूते, शनिवार के दिन काले जूते खरीदने से जीवन में कष्ट आता हैं तथा जीवन से ख़ुशियाँ भी चली जाती हैं। क्यों की शास्त्रों में ऐसा कहा गया हैं की शनिदेव को काले रंग बिल्कुल भी पसंद नहीं आते हैं और अगर कोई इंसान काला जूता खरीदता हैं तो वो शनिदेव का अपमान करता हैं। इससे शनिदेव नाराज हो जाते हैं और उनका क्रोध बढ़ जाता हैं इससे इंसान को काफी नुक्सान उठाना पड़ता हैं। इसलिए आप शनिवार के दिन काले जूते भूल कर भी ना ख़रीदे ये आपके लिए शुभ साबित होगा।
झाड़ू, शास्त्रों की बात करें तो शनिवार के दिन झाड़ू खरीदने से इंसान के जीवन में दरिद्रता आता हैं तथा घरों में सुख शांति नहीं रहती हैं। क्यों की अगर कोई इंसान शनिवार के दिन झाड़ू खरीदता हैं तो उसके जीवन से शनि देव की कृपा समाप्त हो जाती और उसके जीवन में धन की हानि होती हैं। इसलिए आप कभी भी शनिवार के दिन झाड़ू ना ख़रीदे इससे घरों में नकारात्मक ऊर्जा का भी वास होने लगता हैं और इंसान की हस्ती खेलती जिंदगी तवाह हो जाती हैं।

0 comments:

Post a Comment