धर्म डेस्क: शास्त्रों की बात करें तो नवरात्रि में अगर आप माता रानी को प्रसन्न कर देते हैं तो इससे आपके जीवन की हर मुराद पूरी होती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे काम के बारे में जो काम अगर आप नवरात्रि में करते हैं तो इससे शादी विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाएगी तथा आपकी शादी बहुत जल्द संपन होगी। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
शादी होने के उपाय :
दुर्गा सप्तशती की पुस्तक में से नित्य 'अर्गला- स्तोत्र' का एक पाठ करें। इससे आपकी कुंडली ग्रह दोष से मुक्त हो जाएगी तथा शादी विवाह में आने वाली बढ़ाएं दूर हो जाएगी।
वन्दि ताङ्घ्रियुगे देवि सर्वसौभाग्य दायिनि।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।
अगर आपके शादी विवाह में बाधा आ रही हैं तो आप नवरात्रि में देवी के सामने इस मंत्र का जाप करें। इससे आपको सौभाग्य की प्राप्ति होगी और आपको मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा।
कैसे करें अर्गला स्तोत्र का पाठ :
सरसो या तिल के तेल का दीपक जलाएं।
चामुण्डा देवी का ध्यान करें। उनसे संवाद करें और पुकारें।
यज्ञ काले तिलों से होगा। मधु यानी शहद की आहूति भी होगी।
अर्गला स्तोत्र का प्रात: काल या मध्य रात्रि पर पाठ करें।
0 comments:
Post a Comment