रेलवे में 1700 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, न परीक्षा और न इंटरव्यू,

न्यूज डेस्क: रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। साउथ ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर बंपर रिक्तियां घोषित की हैं। इसके तहत कुल 1778 पद भरे जाएंगे। ये नियुक्तयां विभिन्न डिपो/डिविजन/वर्कशाप और यूनिट के लिए अलग-अलग ट्रेड के लिए की जाएंगी। ये भर्तियां 10वीं के मार्क्स और आईटीआई कोर्स में प्राप्त मार्क्स के आधार पर की जाएगी। आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  
आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 फरवरी 2020 है

योग्यता। 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान से दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके साथ न्यूनतम 50% फीसदी अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के लोगों का आवेदन शुल्क 100 रुपये।
एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

वेबसाइट (www.rrcser.co.in) पर लॉगइन कर आवेदन करें। 

0 comments:

Post a Comment